बिना वीजा और किसी फीस के भारतीय कर सकते हैं इन देशों में भ्रमण , जानें देशों के नाम

author-image
Sahista Saifi
New Update

हर इंसान अपनी व्यस्त ज़िन्दगी से बेहद परेशान है.जब बात घूमने की आती है तब ये चिंता सताती है कि विदेश यात्रा करने के लिए प्लानिंग के साथ-साथ वीजा (visa) अप्लाई करना पड़ेगा. लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना, कई दस्तावेजों की तैयारी, सवाल जवाब और आखिर में वीजा (visa) के पेपर का महीनों तक इंतजार इन्ही सब चीजों में इंसान उलझ कर रह जाता है. वैसे ये बात काफी पुरानी हो चुकी है, खुशी की बात तो ये है कि भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स (passport holders) को कई देशों में वीजा फ्री एंट्री या वीजा ऑन अराइवल (visa free entry or visa on arrival) की सुविधा मिली हुई है. भले ही कोरोना वायरस (corona virus) की वजह से कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन ये पाबंदी हटते ही आप इन देशों की सैर बिना वीजा के झंझट के कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो देश जहां भारतीय बिना वीज़ा के घूम सकते हैं.

Advertisment

#visafreetravel, #visafreecountries, #visafreetravel #indonesia #nepal #bhutan #india #maldives

Advertisment