आम तौर पर कुछ लोग लोग ट्रेवलर्स को फॉलो करते है. जो ट्रैवलर करेंगे या जहाँ घूमने जाएंगे वहाँ की जगहों से लोगों को आईडिया मिलता है और लोग घुमनेर निकल पड़ते हैं. ज़िन्दगी में कुछ वक़्त ऐसा आता है जिसमे इंसान को घूमना फिरना एडवेंचर बहुत अच्छा लगता है. कुछ लोगों को घूमने का फोबिआ होता है जिसमे वो एडवेंचर से लेकर ट्रेक भी कर लेते है. बता दें कि हिमांचल प्रदेश एक भी यही हाल है. यहाँ लोग ट्रेक कुछ मंदिरों के दर्शन करने के लिए या हनीमून मनाने आते है. लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसी चीजें हैं जो शहर में आप कर सकते हैं. आप कई ऐडवेंचर स्पॉर्ट का लुफ्त उठा सकते हैं.
#newsnationtv #lifestyle #travel