ऐसे करें सिंघाड़े फ्राई, बच्चे बार-बार मांगकर खाएं

author-image
Indu Jaivariya
New Update
Advertisment

नवरात्रि (Navartri) के दिन चल रहे हैं. अब कई लोग फास्ट भी रखते है. भई हम समझ सकते है. आप लोग प्याज और लहसुन नहीं खा सकते, अन्न नहीं खा सकते. बस, फ्रूट्स, कुट्टू वगैराह. लेकिन, चलिए आपको खाने का कुछ ऐसा बता देते है. जिसे आप नवरात्रि में बड़े आराम से बनाकर खाया जा सकता है. साथ ही इसे बनाना बेहद आसान है. खाने में तो क्या कहना इतना टेस्टी. तो चलिए आपको पहले बता देते है कि पहले वो है क्या. उसके बाद ही तो आप इंग्रीडिएंट्स (ingredients) इकट्ठे करेंगे. उसका नाम है फ्राई सिंघाड़े (fry singhare). जिसे बड़ी जल्दी ही नाश्ते में या लंच में बनाकर खाया जा सकता है.

#SingharaFry #NavaratriFood #FastRecipe #NewsNationTV

      
Advertisment