News Nation Logo

फ्लू होने पर आप कितने समय तक संक्रमित रहते हैं?

Updated : 24 October 2021, 02:29 PM

COVID-19 समयसीमा के दौरान फ्लू (FLU) और वायरल (VIRAL) बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. एक ओर जहां हम COVID-19 की संभावित तीसरी लहर की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वहीं भारत और दुनिया भर में फ्लू के मामले इस तरह से आसमान छू रहे हैं जो कि पहले कभी न हुआ. अभी जो फ्लू के संक्रमण दिखाई दे रहे हैं, उनके बारे में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात जो है वो है time duration और फ्लू की intensity. आजकल फ्लू के लक्षण, जिन्हें COVID-19 के विपरीत हल्के और सहने योग्य माना जाता था, वे लंबे समय तक बने रहते हैं. उचित ज्ञान या परीक्षण के बिना, कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) की तरह फ्लू भी इस समय आसानी से दूसरों को पारित किया जा सकता है.

#flu #o #covid #fluminense