Health: सर्दियों में फटे होठों पर करें खास उपाए!

author-image
Indu Jaivariya
New Update

सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी होने लगती है. रूखापन हमारे लुक्स को भी खराब कर देता है. सर्दियों में त्वचा में रूखापन (dry skin solution) आना आम बात है. रूखेपन से परेशान हो चूके लोग न जाने कौन- कौन से तरीके अपनाते है. लेकिन आपको बता दें 50 तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आपकी त्वचा के लिए और हानिकारक हो सकता है. और अगर इन सब चीजों की बात हटा भी दें तो बात आकर रुक जाती है होठों पर.जी हां, लोग भले ही अपनी त्वचा से रूखापन हटाने में कामयाब हो जाएं लेकिन होठों के रूखेपन (dry lips problem) को दूर करने में शायद ही कामयाब हो पाते हैं. ऐसे में जरुरत है कि अपने होठों (dry lips solution) पर ध्यान दें. होठों के रूखेपन से निजात पाने के लिए हमने कुछ घरेलु नुस्खों की लिस्ट तैयार की है, शायद आपको भी इससे कुछ आराम मिल जाए. तो चलिए जानते हैं उन खास नुस्खों के बारे में.

Advertisment
Advertisment