New Update
Advertisment
मानसून (Monsoon) में हेयर फॉल (Hairfall) होना आम बात है लेकिन जब आपके बाल नॉर्मल से ज्यादा झड़ने लग जाएं, तो फिर आपको बालों की केयर पर ध्यान देने की जरूरत है. आमतौर पर लोग बालों पर अच्छे से अच्छा शैम्पू, कंडीशनर और हेयर मास्क का इस्तेमाल तो कर लेते हैं, लेकिन वे कई ऐसी छोटी चीजों को इग्नोर कर जाते हैं, जिनकी वजह से हेयर फॉल होता है. आज हम आपको ऐसी ही गलतियां बता रहे हैं, जिनकी वजह से हेयर फॉल बढ़ता है.
#HairFall #MonsoonHairFall #HairfallMistakes #HairFallTreatment #HairFallCauses #HairFallShampoo #HairFallOil