गर्म खाने (Hot Food) में सभी पोषक तत्व (nutrients) एक्टिव होते हैं जिससे उसका सर्कुलेशन शरीर में सही तरह से होता है. गर्म खाना खाने से बॉडी हेल्दी और फिट रहती है. इतना ही नहीं, गर्म खाना खाने के और भी कई फायदे हैं. आज हम आपको गर्म खाना खाने के इन्हीं सब फायदों (benefits of eating hot food) के बारे में बताने जा रहे हैं.