New Update
दिवाली(diwali) भारत और अन्य देशों के हिंदू समुदाय के बीच सबसे प्रमुख त्यौहार है. इसे 'रोशनी के त्योहार' के रूप में मनाया जाता है. काह जाता है कि भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद लौटे और अयोध्या के लोगों ने पूरी सड़कों को मिट्टी के दीयों से रोशन करके उनका स्वागत किया. इसी तरह दिवाली(rangoli) में कई सारे रिवाज़ भी होते हैं और हर रिवाज़ का अपना अलग महत्त्व होता है. जैसे दिवाली से पहले घर की साफ़ सफाई करना, दिये जलाना, रंगोली(rangoli) बनाना और इन सब के साथ आता है मिठाई बनाना. दिवाली के दिन लोग घर में मिठाइयां बनाना शुरू करते हैं और ख़ुशी से घर में बच्चों को बड़ों को, मेहमानो को खिलाते हैं.#newsnationtv, #diwali2021, #diwalidish, #nariyalkibarfi
Advertisment
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us