शादी (Marraige) एक ऐसा रिश्ता है जिसमें प्यार और तकरार दोनों हैं. लेकिन अगर तकरार प्यार पर हावी होने लगे और इसके पीछे की वजह आपका मोबाइल फोन बन जाए तब, तब क्या?. दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि पति पत्नी आपस में झगड़ते हैं लेकिन उन्हें तब समझ नहीं आता कि झगड़ा है किस बात पर. ऐसे में शायद तब जाने अनजाने इसके पीछे की वजह मोबाइल फोन हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे मोबाइल फोन पति-पत्नी के बीच झगड़े का कारण बन जाता है.
#RelationshipTips #HusbandWifeFights #HusbandWifeLove #HusbandWifeRelation #FightWithLovePartner #HusbandWifeComedyFight #HusbandWifeJoke