थकान और तनाव को करना है कम, तो जिंदगी में लगाएं इस दाल का तड़का

author-image
Ritika Shree
New Update

खट्टी मीठी दाल (Khatti Meethi Dal) का स्वाद आपके मुंह का टेस्ट अच्छा कर देगा. अगर आप दिन अच्छा नहीं बीता तो आपका मूड भी इसे खा कर बढ़िया हो जाएगा. अगर आप तनाव में हैं या स्ट्रेस ज्यादा है तो आप इस दाल को खाकर अच्छा और शांत महसूस करेंगे. इसे बनाना बहुत आसान है. इसे बनाने के आप इसे रोटी या चावल के साथ खा सकते हैं. या फिर इसको खाली बाउल में डालकर ऐसे भी पी सकते हैं. इस दाल को बचे ही नहीं बल्कि बड़े भी बड़े चाव से खाएंगे. चलिए जानते हैं खट्टी मीठी दाल बनाने की रेसेपी.

Advertisment

#newsnationtv #khattimeethidalrecepie #holirecepie #lifetsyle

Advertisment