New Update
Advertisment
शादी (arrange marriage) के बाद आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. उसी के साथ कुछ आदतें भी बदल जाती है. लेकिन, शादी के बाद जब दो लोग जो एक दूसरे को बिल्कुल भी नहीं जानते. वो एक-साथ रहतेहै. तो, सभी चीजों को शेयर करते है. आपको अपनी कुछ आदतों को बदलना होता है. कुछ चीजों के साथ समझौता करना पड़ता है. ऐसे में दोनों को एक दूसरे को टाइम और स्पेस दोनों देने चाहिए ताकि एक-दूसरे को जानने का मौका मिले.
#AdviceForNewlyweds #TipsForNewlyweds #TipsForCouple #NewsNation