सप्ताह में एक बार सिर की मालिश की मदद से और अपने स्कैल्प (scalp) को एक्सफोलिएट करने से आपको स्कैल्प की गहरी सफाई में मदद मिल सकती है. इस प्रकार किसी भी अशुद्धता और गंदगी को कम किया जा सकता है. जिससे रूसी होती है. भले ही डैंड्रफ (dandruff) स्कैल्प की सबसे आम समस्याओं में से एक है, फिर भी बालों और स्कैल्प की अन्य जरूरतों का ध्यान रखना जरूरी है. सर्दी हमारी त्वचा और बालों के लिए बहुत कठोर हो सकती हैं क्योंकि शुष्क मौसम के कारण हमारे शरीर से नमी चली जाती है. यदि आप स्वस्थ खोपड़ी और सुंदर मजबूत बाल प्राप्त करना चाहते हैं तो तेल मालिश और हेयर मास्क आपके बालों की देखभाल की दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन घरेलु नुस्खों के बारे में जिनसे आपके बालों की रुसी कम (best dandruff solution) हो सकती है.
#Dandruff #DandruffSolutions #HealthTips #Beauty