बच्चों को बचत का सिखाएं लेखा जोखा फटाफट, हिसाब किताब में माहिर होंगे झटाझट

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

अक्सर देखा जाता है कि पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए खूब बचत करते हैं, एक एक चीज का हिसाब किताब रखते हैं. लेकिन बच्चों को उस बचत की कदर नहीं होती है. वहीं, पेरेंट्स भी बच्चों को छोटा और नासमझ समझकर उन्हें पैसों की कीमत के बारे में नहीं बता पाते लेकिन जब आपका बच्चा थोड़ा सा बड़ा हो जाए तो उसे इन सबकी नॉलेज देना बेहद जरूरी है. ऐसे में आज हम आपको वो 7 तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से पेरेंट्स अपने बच्चों को फाइनेंशियल लिटरेसी (ways to teach financial literacy to your kids) दे सकते हैं. जिसके तहत वो अपने बच्चे को बचत करना, पैसों को सोच समझकर खर्च करना और बचत का मोल समझा सकते हैं.

# KidsFinancialLiteracy #FinancialLiteracyToKids #FinancialLiteracyKids #KidsFinancialKnowledge

      
Advertisment