News Nation Logo

धनतेरस में इस चीज़ को खरीदना न भूलें, धन का लाभ होगा ऐसी है मान्यता

Updated : 03 November 2021, 03:07 PM

धनतेरस का त्योहार यानी की 2 नवंबर को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. धनतेरस के दिन मान्यता है कि धनत्रयोदशी के दिन ही भगवान धन्वंतरी का जन्म हुआ था. इस दिन गहनों और बर्तन की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है. धनतेरस के दिन हर साल लोग चांदी के सिक्के, पायल , बर्तन या कुछ भी सामान खरीदते है. दिवाली जैसे जैसे पास आती है लोग अपने घर को उतना ही सुन्दर बनाते है. फिर चाहे वो चांदी के चमकते हुए बर्तन हो या फिर झाड़ू.

#newsnationtv, #dhanteras, #diwali2021