News Nation Logo

पपीते को कम न समझें, इसमें हैं बड़े-बड़े गुण

Updated : 19 September 2021, 09:36 AM

जब बात आती है स्वास्थ्यवर्धक खान-पान की तो सारी पैथियां एक साथ में फलों के बारे में एक राय रखती हैं.फल हर प्रकार से हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं. इन फलों में पपीता बहुत खास होता है. कुछ लोगों को इसका स्वाद पसंद नहीं होता लेकिन जब आपको इसके लाभ पता चलेंगे तो आप इसे रोज खाने लगेंगे. प्राचीन काल की पैथी यानी आयुर्वेद, नैचरोपैथी से लेकर आधुनिक डायटिशियन तक पपीते को बहुत लाभदायी मानते हैं. लगभग हर मौसम में और हर घर में मिलने वाला पपीता एक बेहतरीन फल है. अगर आपने कभी फ्रूट चाट खाई है तो उसमें पपीते को भी जरूर शामिल किया गया होगा.#PapayaBenefits #Diseases #Fruits #Papaya