वर्क फ्रॉम होम कहीं करा न दे, आपको इन हेल्थ प्रॉब्लम्स से रूबरू

author-image
Ritika Shree
New Update

वैसे तो अब कोरोना से ज्यादा डेंगू (Dengue) की बीमारी सुनने में आती है. जिसकी वजह से अस्पतालों में बेड भरे हुए है. हर दूसरे घर में डेंगू के मरीज भी देखने को मिल रहे है. कोरोना हो या डेंगू सबसे ज्यादा इफेक्ट कामपर ही पड़ता है. इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लोगों ने वर्क होम देकर निकाल लिया था. जो कि सही भी था. वर्क फ्रॉम होम (work from home) मिलने से सेफ्टी ज्यादा होने लगी थी. ऐसा नहीं है कि वर्क फ्रॉम होम सिर्फपहले था. आज भी है. बस, फर्क इतना है कि किसी-किसी कंपनी ने ही ये अलॉव किया हुआ है.

Advertisment
Advertisment