Dhanteras 2021: क्या आप भी धनतेरस पर खरदीतें है ये समान, तो हो जाइए सावधान!

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस (Dhanteras) मनाया जाता है. दिवाली(Diwali) का पर्व धनतेरस के साथ शुरू हो जाता है. इस दिन को धनंवतरि जंयती के रूप में भी मनाया जाता है. मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि (Dhanvantari) अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे और उस दिन धनतेरस का दिन था. पौराणिक रीती- रिवाज़ों के अनुसार धनतेरस के दिन बाजार से कुछ न कुछ खरीदकर लाने की परंपरा है. विशेषकर सोने या चांदी (Gold, Silver) की चीज़ें खरीदने का बहुत ही ज्यादा महत्व है. इस दिन बहुत से लोग लक्ष्मी-गणेश जी बने हुए सोने-चांदी के सिक्के खरीदते हैं या बिस्कुट जो की बहुत ही शुभ माने जाते हैं. जिनका बजट सोने या चांदी का सामान खरीदने का नहीं होता वें लोग इस दिन ताम्बा या पीतल का बर्तन या अन्य समान खरीद सकते हैं. इस दिन धातु की चीजें खरीदना बड़ा ही शुभ माना जाता है.अतः इस दिन कोई न कोई धातु की चीज़ खरीदकर घर अवश्य लानी चाहिए. इस साल धनतेरस 2 नवंबर ( 2 November, 2021) को मनाया जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है कि कौन सी वस्तुएं हैं जिनको आपको धनतेरस के दिन भूल के भी नहीं खरीदना चाहिए? अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं.

      
Advertisment