लड़कियां अक्सर मेकअप करते टाइम (makeup hacks) जानें अनजाने में कई गलतियां करती हैं जो फेस के लिए नुकसानदायक होती है. इसलिए, भूल से भी ये गलतियां न करें, जो आपकी स्किन की खूबसूरती पर असर डाल दें. तो, चलिए बिना टाइम वेस्ट किए जान लें कि मेकअप करते टाइम आम तौर पर आप कौन-सी गलतियां (makeup mistakes) करती हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए.