कॉकरोच (cockroach) ज्यादातर किचन, स्टोर रूम और बाथरूम में पाए जाते हैं. कॉकरोच ऐसे कीड़े है जो अपने साथ कई बीमारियों को साथ में लेकर आते हैं. अगर ये एक बार घर में घुस गए तो पूरी की पूरी बस्ती ही बसा लेते हैं. इसलिए, आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनसे आप कॉकरोच को कुछ ही दिनों में घर (cockroach home remedies) से भगा सकते हैं.