इन राशि वालों के लिए है बर्तन खरीदना शुभ , जानें अपनी राशि के हिसाब से कैसे करें खरीदारी.

author-image
Indu Jaivariya
New Update
Advertisment

आज से धनतेरस( dhanteras) के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस मनाया जाता है. धनतेरस क्यों मनाया जाता है ये आप सब जानते ही हैं कि इस दिन भगवान धन्वंतरि( dhanvanteer) के साथ माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. भगवान धन्वंतरि जब प्रकट हुए थे, तब उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था, इसलिए इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है. इसी के साथ जानिए धनतेरस9 dhanteras) पर बनने वाले शुभ योग और कौन सी राशि के लिए ये धनतेरस कितना शुभ है. धनतेरस के दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार सोना, चांदी, पीतल आदि के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.

#newsnationtv, #diwali2021, #zodiacsigns, #leo, #capricorn, #libra

Advertisment