बॉलीवुड की 'अनारकली' मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) यूं तो अपनी एक्टिंग के लिए बहुत फेमस है. लेकिन, एक्टिंग के अलावा अगर मलाइका किसी काम में फेमस है तो वो उनकी फिटनेस (Fitness) और फैशन (fashion) है. बहरहाल, ये तो जग जाहिर है कि मलाइका आए-दिन फिटनेस टिप्स, वीडियोज और रूटीन शेयर करती रहती हैं.