इस एक्ट्रेस ने साड़ी में लगाया हॉटनेस का तड़का | Malaika Arora| Malaika hot Photoshoot| Bollywood actress

author-image
Megha Jain
New Update
Advertisment

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का हर लुक अपनी और खींच ही लेता है. यकीन ना हो तो इस इंडियन लुक को ही ले लीजिए. जिसमें वो प्रोपर इंडियन साड़ी पहने हुए नजर आ रहीं हैं. ये मलाइका के अब तक के बेस्ट लुक में से एक था. जिसे देखते ही हर किसी की निगाहें उन पर ही थम गईं थी. मलाइका ने लाल रंग की पैठनी सिल्क की साड़ी पहन हुई थी. जिसके साथ प्लेन मैचिंग का हॉफ स्लीव ब्लाउज पहना था. वहीं इस खूबसूरत साड़ी को मलाइका ने सिल्वर टैम्पल ज्वैलरी के साथ मैच किया था. जबकि इस खूबसूरत लुक को और ज्यादा ट्रेडिशनल टच देने के लिए मलाइका महाराष्ट्रियन नथ पहने भी दिखीं थीं.

      
Advertisment