New Update
Advertisment
मरीन ड्राइव (Marine Drive) तो सबने सुना ही होगा. ये वो जगह है जहां से मुंबई (Mumbai) के कोस्ट बैंक्स दिखते हैं. नजारा भी इतना खूबसूरत कि कोई भी देखता रह जाए. मरीन ड्राइव चर्चगेट स्टेशन से केवल कुछ घंटों की दूरी पर ही स्थित है. ये कोस्ट बैंक मुंबई के समुद्र का साउथ एरिया है. मरीन ड्राइव चौपाटी से शुरू होता है और नरीमन पॉइंट पर आकर खत्म होता है. मरीन ड्राइव मुंबई की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. इसकी सुन्दरता रात को तो देखते ही बनती है. ये जगह सर्कुलर शेप में बनी हुई है.
#MumbaiPlaces #TouristPlaces #FamousPlaces #NewsNationTV