नवंबर (November month) का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में गर्मियां खत्म और सर्दियां हो गई है शुरू. इस टाइम ना तो ज्यादा गर्मी होती है और ना ही ज्यादा सर्दी. ये कहें कि थोड़ा मीठा-सा और सुहाना-सा मौसम होता है. अब, इस मौसम में कहीं घूमने का मन ना करें. ये भी भला कैसे हो सकता है. अब, छुट्टियां तो आसानी से मिल ही जाती है. घूमने जाने के लिए तो वैसे भी छुट्टियां निकाल ही ली जाती है. लेकिन, सबसे बड़ा कन्फ्यूजन आता ही यही है कि इस टाइम पर घूमने जाएं कहा. तो, चलिए आपकी प्रॉब्लम आसान कर देते है. आपको कुछ ऐसे प्लेसेज (tourist places) के बारे में बता देते है जो नवंबर के महीने में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है और जिनका नाम सुनकर आप अपने बैग्स पैक कर लेंगे.
#TouristPlaces #TravelDiaries #NovemberVacations #NewsNationTV