लो ब्लड प्रेशर (Low blood pressure) के पेशेंट्स को भी अनार (Pomegranate) से दूर रहना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि लो ब्लड प्रेशर वाले मरीज कुछ दवाइयों पहले से ही खा रहे होते हैं. ऐसे में अनार खाना उनके लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है. इससे दोनों के एलिमेंट्स रिएक्ट कर सकते हैं. इसी कारण लो बीपी के पेशेंट्स को अनार अवॉइड करने चाहिए.
#PomegranateSideEffects #FruitDisadvantages #FamousPlaces #NewsNationTV