फेस्टिव सीजन में आंखों पर करें ये मेकअप अप्लाई, आ जाएगी शाइन |Classic Smokey Eye|Smokey Eye Makeup

author-image
Indu Jaivariya
New Update

स्मोकी आई-मेकअप (smokey eye makeup) ज्यादा टाइम तक आंखों पर टिकाने के लिए सबसे पहले आंखों पर प्राइमर लगाएं. इसे आंखों के ऊपर तक और आईब्रोज तक स्प्रेड कर लें. उसके बाद स्मोकी लुक के लिएकंसीलर लगाएं. कंसीलर का लाइट शेड ही सेलेक्ट करना चाहिए. इसके लिए मिनरल मेकअप फाउंडेशन सबसे बेस्ट होता है.

Advertisment
Advertisment