New Update
Advertisment
करवा चौथ (Karva chauth) पर स्किन को खूबसूरत दिखाना तो बेहद जरूरी होता ही है. लेकिन, वहीं हेयरस्टाइल (hairstyle) अच्छा होना भी जरूरी है. आप चाहें तो बालों को खुला भी छोड़ सकते है. लेकिन,वहीं आप चाहे तो खूबसूरत-सा जूड़ा भी अपने बालों पर ट्राई कर सकते है. जूड़े के साथ आप बालों में गजरा भी लगा सकते है. जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.