News Nation Logo

नींद आएगी गहरी और स्किन दिखेगी चकाचक, जानें कच्चे नारियल के ये फायदे फटाफट

Updated : 28 January 2022, 09:43 PM

कच्चे नारियल (raw coconut) को खाने से हेल्थ को बहुत फायदे होते है. क्योंकि ये न्यूट्रिएंट्स (nutrients) से भरपूर होता है. इसमें कॉपर, सेलेनियम, आयरन, फास्फोरस, पौटेशियम, मैग्नीशियम और जिंक होता है. इतना ही नहीं इसके अलावा इसमें फोलेट, विटामिन C और थायमिन भी होता है. रोजाना कच्चा नारियल खाने से ये बॉडी को कई बीमारियों से दूर रखता है. तो, चलिए जान लें कैसे इसे खाकर आपको भरपूर फायदे मिलेंगे