कीवी के जूस के अजब-गजब फायदे, जानकर रह जाएंगे दंग

author-image
Ritika Shree
New Update

कीवी के जूस (kiwi juice) को इम्यून सिस्टम (immune system) के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसमें विटामिन-C पाया जाता है जो इम्यूनिटी को स्ट्रोंग बनाने में मदद करता है. कीवी का जूस ना सिर्फ इम्मयूनिटी बल्कि स्ट्रेस भी रीलीज करता है. दरअसल, कीवी में भरपूर मात्रा में विटामिन्स होते है. कीवी में मौजूद विटामिन्स लोगों के स्ट्रेस को कुछ कम करता है. साथ ही इसे थकान को कम करने में भी कारगर माना जाता है. ऐसे में कीवी फ्रूट से बनाया गया जूस पीने से लोग स्ट्रेस और थकान दोनों से कुछ हद तक राहत पा सकते हैं.

Advertisment

#KiwiFruit #HealthBenefits #kiwiJuice #NewsNationTV

Advertisment