बच्चों को चाइनीज फूड (chinese food) की ऐसी लत लगी हुई है कि वो घर का खाना भूल गए हैं. तो हमने सोचा बाहर रोज-रोज बच्चों के कारण आपकी जेब खाली हो रही है. तो क्यों ना आपको चाइनीज फूड (chinese food) घर पर बनाना सिखा दें. तो चलिए फिलहाल आज जरा बच्चों के फेवरेट स्प्रिंग रोल की रेसिपी बताते हैं. स्प्रिंग रोल भी ऐसे बनेंगे कि बाहर का जाएंगे भूल और घर पर रोज बनवाने की करेंगे जिद.
#SpringRolls #RollsRecipe #VegRoll #NewsNationTV