उत्तर भारत में बाढ़ का कहर: पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी तबाही

उत्तर भारत इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ व सेना जुटी हुई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

उत्तर भारत इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ व सेना जुटी हुई है.

उत्तर भारत इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है. सबसे ज्यादा असर पंजाब पर पड़ा है, जहां सतलुज और ब्यास नदियों के उफान ने हालात बिगाड़ दिए. करीब 2000 गांव डूब गए हैं. हरियाणा में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और सेना को राहत कार्य में लगाना पड़ा. हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ से सड़कें टूट गईं और कई लोगों की जान चली गई. उत्तराखंड में बारिश रुकने के बाद चारधाम यात्रा शुरू हुई है, लेकिन कई रास्ते अब भी बंद हैं. कश्मीर में झीलों और नदियों का जलस्तर बढ़ने से नया खतरा मंडरा रहा है. राजस्थान में बांध और तालाब टूटने से कई इलाके जलमग्न हो गए. प्रशासन और सेना लगातार राहत कार्य में जुटे हैं.

पंजाब में सबसे ज्यादा असर

Advertisment

आपको बता दें कि बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान पंजाब को हुआ है. सतलुज और ब्यास नदियों में आए उफान ने हालात बिगाड़ दिए हैं. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने बताया कि इस बार पोंग बांध में 11.7 बीसीएम पानी पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा स्तर है. इसके कारण लगभग 2000 गांव पानी में डूब गए. उन्होंने कहा कि अगर बांध न होते तो पंजाब जून से ही बाढ़ में डूबा रहता.

हरियाणा और हिमाचल में भी मुश्किलें

हरियाणा में लगातार बारिश और नदियों के उफान से हालात गंभीर हो गए हैं. सेना को भी बुलाना पड़ा. झज्जर के बहादुरगढ़ में 80 जवान राहत कार्य में लगे हैं. फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र और सिरसा जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हालांकि यमुनानगर के हथनीकुंड बैराज पर जलस्तर घटा है और धीरे-धीरे पानी छोड़ा जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ ने तबाही मचाई है. मंडी में सुरंग धस गई, कुल्लू में मलबे से तीन शव मिले और चंबा में हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. यहां 1000 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. भरमौर में फंसे 524 मणि महेश श्रद्धालुओं को वायुसेना ने सुरक्षित निकाला.

उत्तराखंड और कश्मीर की स्थिति

उत्तराखंड में बारिश रुकने से चारधाम यात्रा फिर शुरू हो गई है, लेकिन कई मार्ग बंद होने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. कश्मीर में झेलम नदी शांत हुई है, मगर वूलर झील का जलस्तर बढ़ने से फिर खतरा मंडरा रहा है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद है और वैष्णो देवी यात्रा रुकी हुई है.

राजस्थान में बांध और तालाब टूटे

राजस्थान के दौसा में मोरल बांध टूटने से आसपास के इलाके जलमग्न हो गए. अजमेर में तालाब की दीवार टूटने से हजारों घरों में पानी भर गया. उदयपुर में एक युवक झील में बह गया.

कुल मिलाकर, उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश ने तबाही मचा दी है. हजारों लोग बेघर हो गए हैं, सड़कें और घर टूट गए हैं. सेना और प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें- चंबा: लैंडस्लाइड से एनएच और भरमौर की सड़कें बंद, यातायात प्रभावित

यह भी पढ़ें- टैरिफ पर मचे 'घमासान' के बीच ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान, बताई गिले शिकवे की वजह

Punjab Flood News Latest Flood News flood news latest national news National News In Hindi national news
Advertisment