Sambhal Bulldozer Action: संभल में बाबा का बुलडोज़र गरजने से पहले इस सिस्टम का ऐसा खौफ दिखा कि रातोंरात दो मंजिला अवैध मस्जिद जमीदूज हो गई. जो कार्यवाही रविवार सुबह 10:00 बजे प्रशासन को करनी थी उसे कार्यवाही की जद में आए लोगों ने शनिवार की रात में खुद ही अंजाम दे दिया. मामला सलीमपुर सलार गांव का जहां सरकारी जमीन पर बनी अवैध मदीना मस्जिद को खुद मुतवली और स्थानीय लोगों ने गिराकर मलवा तक साफ कर दिया.तस्वीरों में दिख रही यह खाली जमीन कल तक एक दो मंजिला मस्जिद का ठिकाना थी. लेकिन आज यहां सिर्फ समतल मैदान नजर आ रहा है.
मामला संभल के सलेमपुर सलार उर्फ़ हाजीपुर गांव का. संभल के सलेमपुर गांव में 25 साल से बने अवैध मस्जिद को लेकर सरकारी जमीन पर जो खुद मस्जिद कमेटी के लोगों ने अपने हाथों से दो ध्वस्त दिया. देर रात्रि पर जो पूरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया. सुरक्षा को
लेकर तमाम पुलिस बल तैनात था.