'इसने पी रखी है', फरहाना भट्ट ने पपाराजी की लगाई क्लास, वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19 Farrhana Bhatt: फरहाना भट्ट को हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान फरहाना पपाराजी की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आई.

author-image
Uma Sharma
New Update

Bigg Boss 19 Farrhana Bhatt: फरहाना भट्ट को हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान फरहाना पपाराजी की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आई.

Bigg Boss 19 Farrhana Bhatt: बिग बॉस 19 की फर्स्ट रनर-अप फरहाना भट्ट शो से बाहर आने के बाद भी चर्चे में हैं. जी हां, हाल ही में उन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान फरहाना ने पपाराजी की जमकर क्लास लगा दी जो कह रहे थे कि फरहाना ने पी रखी है. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

फरहाना ने पपाराजी को लताड़ा

दरअसल, जैसे ही फरहाना रेस्टोरेंट से बाहर आईं तो उन्होंने एक फोटोग्राफर की डांट लगाते हुए कहा  कि 'अभी तुम कुछ बोल रहे थे कि मैंने पी रखी है. मेरे सामने ये सब नहीं करना दोबारा. इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगा. हालांकि, फिर बाद में एक्ट्रेस ने बात संभाली और पैप्स से बोला कि अब ऐसे ही खड़ी रहूं, कुछ बातें नहीं करनी तुम लोगों को?' सोशल मीडिया पर फरहाना के इस बयान ने हलचल मचा दी है. फैंस उनके सपोर्ट में नजर आ रहे हैं. उनकी तारीफ की है कि वो इन बातों पर स्टैंड लेती हैं.

ये भी पढ़ें: ‘टॉक्सिक’ से नयनतारा का फर्स्ट लुक आउट, धांसू अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस

Bigg Boss farrhana bhatt
Advertisment