23 साल तक चले फर्जी सरकारी स्कूल, सरकारी खजाने से आई सैलरी

निवाड़ी, मध्यप्रदेश में 23 साल तक एक प्राइवेट स्कूल को कागज़ों पर सरकारी दिखाकर 15 करोड़ से अधिक की सैलरी सरकारी खजाने से निकलवाई गई. शिक्षक की मौत के बाद आश्रित नौकरी मांगने पर घोटाला उजागर हुआ.

author-image
Ravi Prashant
New Update

निवाड़ी, मध्यप्रदेश में 23 साल तक एक प्राइवेट स्कूल को कागज़ों पर सरकारी दिखाकर 15 करोड़ से अधिक की सैलरी सरकारी खजाने से निकलवाई गई. शिक्षक की मौत के बाद आश्रित नौकरी मांगने पर घोटाला उजागर हुआ.

मध्यप्रदेश के निवाड़ी ज़िले में 23 साल पुराना स्कूल घोटाला उजागर हुआ है. शास्त्री हायर सेकेंडरी स्कूल को दस्तावेज़ों पर सरकारी दिखाकर शिक्षकों को साल 2002 से सरकारी पैमाने पर वेतन, एरियर और प्रमोशन दिलाए जाते रहे, जबकि स्कूल पूरी तरह प्राइवेट था. प्रशासन ने अब लगभग 15.88 करोड़ रुपये की रिकवरी का आदेश दिया है.

Advertisment

मामला तब खुला जब एक शिक्षक की मृत्यु के बाद परिजनों ने मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मांगी. लोकायुक्त ने जांच तेज कर दी है और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

madhya pradesh news in hindi
Advertisment