Rahu Ketu Exclusive Interview: राहु-केतु फिल्म की कास्ट ने हाल ही में न्यूज नेशन से खास बातचीत की जहां पुलकित सम्राट ने बताया कि उन्होंने इस स्क्रिप्ट के लिए हां क्यों कहा था.
Rahu Ketu Exclusive Interview: राहु-केतु फिल्म की कास्ट ने हाल ही में न्यूज नेशन से खास बातचीत की जहां पुलकित सम्राट ने बताया कि उन्होंने इस स्क्रिप्ट के लिए हां क्यों कहा. पुलकित ने इंटरव्यू में बताया कि स्टोरी में फ्रेशनेस और चरक्टेर्स में गहराई थी. जिसने पुलकित को कहानी से तुरंत कनेक्ट किया. वहीं वरुण ने माना कि शुरुआत में उनके मन में डर था कि कहीं ऑडियंस ये न कह दे, 'की कास्ट पहले जैसी है कही सब रिपीट तो नहीं होगा, लेकिन स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उनका भरोसा पक्का हो गया कि ये फिल्म कुछ अलग है. इंटरव्यू में वरुण शर्मा ने कंटेंट की इम्पोर्टेंस पर जोर देते हुए गुजराती फिल्म लालो का उदाहरण दिया और कहा कि जरूरी नहीं हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो, बल्कि स्ट्रॉन्ग कंटेंट ही असली हीरो होता है. वरुण ने ये भी शेयर किया कि जब अमिताभ बच्चन ने राहु-केतु का ट्रेलर शेयर किया, तो वो पल उनके लिए बेहद इमोशनल और करियर का सबसे बड़ा मोमेंट था. इंटरव्यू के दूसरे हिस्से में पुलकित ने बताया कि करीब 3 साल बाद उनका और वरुण का कोलैबोरेशन इसलिए हुआ क्योंकि उनका मानना था कि फुकरे के अलावा किसी और फिल्म में साथ काम करेंगे तो स्क्रिप्ट स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए. पुलकित ने फुकरे के सफर को याद करते हुए कहा कि रिलीज के एक हफ्ते बाद ही वो ब्लॉकबस्टर बन गई थी. वहीं वरुण ने बताया कि वो किसी भी स्क्रिप्ट को फाइनल करने से पहले अपनी मम्मी से सुझाव लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Rahu Ketu Movie Review: कैसी है पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की 'राहु केतु'? यहां जानिए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us