Ethiopia Volcano: चीन की तरफ उड़ी इथोपिया के ज्वालामुखी की राख, दिल्ली से टला खतरा

इथोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी की राख सोमवार को भारत तक पहुंच गई. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया. हालांकि अब खतरा टल गया है, क्योंकि इस ज्वालामुखी की राख अब चीन की ओर बढ़ गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update

इथोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी की राख सोमवार को भारत तक पहुंच गई. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया. हालांकि अब खतरा टल गया है, क्योंकि इस ज्वालामुखी की राख अब चीन की ओर बढ़ गई है.

इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी 10 हजार साल बाद रविवार को फट गया. जिसकी राख का गुबार दुनियाभर के कई देशों में पहुंच गया. दिल्ली में भी इसका असर देखने को मिला. लेकिन इस ज्वालामुखी की राख से दिल्ली पर पैदा हुआ खतरा टल गया है. क्योंकि राख अब चीन की ओर बढ़ गई है. राख के इस गुबार के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार और मंगलवार को कई फ्लाइट्स को स्थगित करना पड़ा. इनमें एयर इंडिया की भी कई उड़ानें शामिल हैं. राख के गुबार के चलते डीजीसीए ने एयर लाइनों को अलर्ट जारी किया है.

Advertisment

बता दें कि इथोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में रविवार को 10,000 साल बाद विस्फोट हुआ. इस ज्वालामुखी से निकली राख का गुबार आसमान में हजारों मीटर गया. उसके बाद ये यमन और ओमान की ओर बढ़ गया.

Hayli Gubbi volcano
Advertisment