अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है. गुजरे जमाने के मुकाबले अब बॉलीवुड में भी महिलाओं की छवि अबला नारी की नहीं रही है. हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्में महिलाकेंद्रित थीं और महिला सशक्तिकरण को लेकर खास मैसेज देती नजर आईं. फिल्म 'रश्मि रॉकेट' हो या फिर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' सभी में महिलाओं की एक ऐसी छवि दिखाई गई जो बिल्कुल अलग थी. इन फिल्मों को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है. वहीं आने वाले समय में भी कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज को तैयार हैं जिन्हें देखकर आप भी कह उठेंगे कि महिलाएं किसी से कम नहीं. उम्मीद है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती हैं.