New Update
Advertisment
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra)इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं एक्टर की हेल्थ थोड़ी सी खराब चल रही है. जिसके चलते मुंबई के एक हॉस्पिटल एडमिट कराया गया था. एक्टर (Dharmendra)को पिछले हफ्ते हॉस्पिटल ले जाया गया था. और उन्हें आईसीयू में भी रखा गया था, जिस खबर के आने के आने के बाद फैंस भी काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. लेकिन अब एक्टर (Dharmendra) बिल्कुल ठीक हैं. कुछ दिनों के लिए उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है और एक दो दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं आज एक्टर (Dharmendra)और उनकी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini)के लिए बेहद खास दिन है. क्योंकि आज इस कपल की शादी की सालगिरह (Wedding Anniversary)है.
#HemaMalini #WeddingAnniversary #DharmendraIcu #DharmendraHospital