बॉलीवुड में क्‍यों मिलती है पाकिस्‍तानियों को एंट्री, क्‍या भारत में टैलेंट की कमी है: गजेंद्र चौहान

author-image
Shailendra Kumar
New Update

बॉलीवुड में ISI के कनेक्‍शन को लेकर देश भर में बहस हो रही है. यह राज खंगाला जा रहा है कि बॉलीवुड में रेहान सिद्दीकी के कितने राजदार हैं. इस मुद्दे पर अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा, सबसे पहले मैंने आपत्ति जताई थी कि पाकिस्तान कलाकारों की भारत की बॉलीवुड में कोई जगह नहीं है. पाकिस्तान भारत का जन्मजात दुश्मन है. पाकिस्तान के कलाकार भारत में टैक्स नहीं भरते हैं और सारे पैसे अपने देश लेकर चले जाते हैं. पाकिस्तान के कलाकार ई वीजा से यहां आते हैं. क्या भारतीय कलाकारों में टैलेंट की कमी है इन लोगों को क्यों एंट्री दी जाती है. हमारे देश के विरोध में जो भी काम करेगा उसका हमलोग विरोध करेंगे. हमने रेहान सिद्दीकी के कार्यक्रम का भी विरोध किया था. सरकार का आदेश आते ही इनको बैन कर दिया जाएगा.

Advertisment

#Bollywood_ISI_Connection #DeshKiBahas

Advertisment