बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारे हैं जिन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहा लेकिन बना ना पाए. वहीं जब फिल्मों करियर में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरी जगह अपना लक आजमाया. हालांकि इनकी एक्टिंग को सराहना मिली और फिल्मों को प्यार इसके बावजूद ये सितारे फिल्मों में अपना करियर नहीं बना सके. फिर इन्होंने डायरेक्शन की राह पकड़ी.
#KunalKemmu #PoojaBhatt #ArbaazKhan #BollyWOOD #TodayNews