करण जौहर (Karan Johar)बॉलीवुड के एक दिग्गज फिल्मेकर हैं. इन दिनों वो अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan 7) को लेकर खबरों में बने हुए हैं. इस शो में बड़े - बड़े दिग्गज सितारे आते हैं और अपने लाइफ से जुड़े हुए कुछ ना कुछ खुलासे करते हैं. करण होस्टिंग में जबरदस्त माहिर हैं. उनकी होस्टिंग स्टाइल खूब पसंद की जाती है. लेकिन उनकी इसी स्टाइल पर बिग बी की बेगम जया बच्चन को बहुत गुस्सा आ गया था, जिसका खुलासा खुद उन्होंने हाल ही के एक इंटरव्यू के दौरान किया है. जया बच्चन से जुड़ा ये किस्सा सोशल मीडिया पर तो खूब छाया हुआ है.
#KaranJohar #JayaBachchan #KaranJoharHostingSkills #KaranJoharRecallsWorstCriticism #KaranJoharjayaBachchan