बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज एक्टर Dharmendra अपनी जवानी के दिनों में काफी आशिक मिजाज़ रहे हैं. यंग ऐज में उनका कई बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ चूका है. साफ़ साफ़ कहें तो शायद ही ऐसी कोई हीरोइन रही हो जिसके साथ धर्मेन्द्र के अफेयर की ख़बरों ने जोर न पकड़ा है. ऐसे में आज हम आपको उनकी लव लाइफ से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं जब बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल Hema Malini को पटाने के लिए उन्होंने लाइटमैन से हाथ मिला लिया था.
#NNBollywood #NewsNationBollywood #Dharmendra #HemaMalini #Sholay #AmitabhBachchan #DharmendraHemaMalini #DharmendraHemaLoveStory