'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) शो इस समय चल रहा है, जिसका हर कोई दीवाना है. क्योंकि इसमें बिग बी (Big B) जिस तरह कंटेस्टेंट्स के साथ घुल-मिल जाते हैं, वह दर्शकों को खूब पसंद आता है. केबीसी 13 ( KBC 13) के नए एपिसोड का प्रोमो आया है. जिसमें बिग बी के सामने हॉट सीट पर एक हरियाणवी कंटेस्टेंट विराजमान है. ऐसे में अमिताभ (Amitabh Bachchan) हरियाणवी सीखने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कंटेस्टेंट ने ऐसे सिखाया कि महानायक अमिताभ कंफ्यूज़ हो गए. इस बात से अमिताभ चौंक गये कि हरियाणवी और अंग्रेजी में एक शब्द के मायने बिलकुल उलट हैं.
#KBC #AmitabhBachchan #KaunBanegaCrorepati #BigB