विवेक अग्निहोत्री ने इस्लामोफोबिया पर की चर्चा कहा, आंतकवाद के खिलाफ बात करना क्यों है गलत ?

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files)को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. फिल्म के हर के किरदार ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है. फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर है. फिल्म (The kashmir files)में कश्मीरी पंडितों के दर्द, और संघर्ष बखूबी दर्शाया गया है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म से जुड़ी कई सारी बातों का शेयर किया है. वो अपनी बातों बेझिझक हो लोगों के सामने रख रहे थे.

#IslamophobiaMeaningInHindi #IslamophobiaInHindi #NNBollywood #BollywoodNews

      
Advertisment