Vishal Singh और Devoleena Bhattacharjee हुए इंगेज्ड, तस्वीरें आईं सामने

author-image
Tahir Abbas
New Update

टीवी एक्टर विशाल सिंह (TV Actor Vishal Singh) ने देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) के साथ फोटोज शेयर की हैं और लिखा है, इट्स ऑफिशयल. इसके साथ ही विशाल ने रिंग वाली इमोजी पोस्ट की है. फोटोज में आप देखेंगे कि विशाल, देवोलीना को रिंग पहना रहे हैं. वहीं देवोलीना ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है, फाइनली, आई लव यू विशू. वहीं, एक तस्वीर में अभिनेत्री अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. एक्टर ने घुटने पर बैठकर अभिनेत्री को हीरे की अंगूठी और गुलाब के गुलदस्ते के साथ प्रपोज किया.

Advertisment
Advertisment