वॉशरूम के बाहर Vikrant Massey को मिला डेब्यू रोल, फिर चमकी किस्मत

author-image
Gunjan Gupta
New Update

हाल ही में रिलीज हुई 'लव हॉस्टल' (Love Hostel) में बॉबी देओल (Bobby Deol) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के अपोजिट किरदार निभाने वाले विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) अब सुर्खियों में रहने वाले कलाकार बन गए हैं. वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते तो चर्चा में रहते ही हैं. लेकिन फिलहाल विक्रांत अपने डेब्यू रोल (Vikrant Massey debut role) के चलते सुर्खियों में हैं. जो उन्हें वॉशरूम के बाहर मिला था. जी हां, वॉशरूम के बाहर उनकी किस्मत ने दस्तक दी थी. जिसके बाद ही वो आज इस मुकाम पर पहुंचे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही किया है.

Advertisment

#VikrantMassey #VikrantMasseydebutrole #VikrantMasseyfirstsalary #VikrantMasseyfilms

Advertisment