अब नेशनल क्रश बनने की राह पर हैं Vijay Deverakonda, चुरा लिया है इन हसीनाओं का दिल

author-image
Gunjan Gupta
New Update

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्म 'लीगर' (Liger) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. जिसमें वो एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. दर्शकों को एक्टर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. जिसके लिए वे अक्सर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते रहते हैं. लेकिन जैसा कि बीते कुछ समय से बॉलीवुड की हसीनाएं विजय देवरकोंडा को डेट करने की अपनी ख्वाहिश जता रही है. उसके बाद तो ऐसा लग रहा है कि विजय जल्द ही नेशनल क्रश बन जाएंगे. आखिर उन्होंने इतनी हसीनाओं (Vijay Deverakonda stolen actresses hearts) का दिल जो चुरा लिया है. आज हम आपको उन अदाकाराओं के बारे में बताने वाले हैं, जो विजय को पसंद करती हैं.

Advertisment

#EntertainmentNews #BollywoodNews #HindiMoviesNews #VijayDeverakonda #AnanyaPanday #SaraAliKhankoffee #KoffeeWithKaran #KaranJohar #JanhviKapoor

Advertisment