Vidya Balan, Prateek Gandhi जल्द ही आगामी रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा में करेंगे अभिनय

author-image
Tahir Abbas
New Update

अप्लॉज एंटरटेनमेंट (Applause Entertainment) और इलिप्सिस एंटरटेनमेंट (Ellipsis Entertainment) एक शानदार चौकड़ी के साथ लेकर आ रहा है एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा (romantic comedy drama) जिसमें मुख्य स्टार कास्ट होंगी विद्या बालन (Vidya Balan) जिनके साथ प्रतीक गांधी(Prateek Gandhi), इलियाना डी 'क्रूज़ (Illeana D’ Cruz) और भारतीय-अमेरिकी सनसनी सेंथिल राममूर्ति भी नज़र आने वाली हैं. दर्शकों को फिल्म (Film)से उम्मीद है कि फिल्म बड़े पर्दे पर आग लगाने को पूरी तरह से तैयार है. विद्या बालन और प्रतीक गांधी के एक साथ आने से फिल्म सुर्खियां बटोर रही है. शीर्षा गुहा के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म की कहानी दो जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है.

Advertisment

#VidyaBalan #PrateekGandhi #Bollywood #BollywodBreakingNews #BollywoodNews #RomanticComedyDrama #ComedyDrama #NewsNation #IlleanaDcruz

Advertisment