एंड टीवी के शो 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hain) की नई गोरी मेम यानी अनीता भाभी का किरदार निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) सुर्खियों में हैं. विदिशा ने अपनी एंट्री से ही फैंस के दिलों में जगह बना ली है. अनीता भाभी के किरदार में ये तीसरी एक्ट्रेस की एंट्री हुई सबसे पहले ये किरदार सौम्या टंडन ने निभाया था, जिसके बाद नेहा पेंडसे और अब इस किरदार में विदिशा श्रीवास्तव दिखाई दे रही हैं.
#BhabiJiGharParHain #VidishaSrivastava #NNBollywood