Advertisment

देश की बेटी अवनि लेखरा और लाल सुमित अंतिल ने दिलाया देश को स्वर्ण पदक

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Advertisment

एक बार फिर भारत के सर गोल्ड का ताज पहनाने में कामयाब रहें भारक के वीर खिलाड़ी .इस बार भारत को गोल्ड दिलाने में हरियाणा के लाल सुमित अंतिल का जोश और जज़्बा रहा है.टोक्यो पैरालिंपिकTokyo Paralympics में हरियाणा के लाल सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने ऐसे जज़्बे के साथ भाला फेंका कि भारत की झोली में स्वर्ण पदक ला दिया. सुमित की इस कामयाबी पर बॉलीवुड के सितारे भी उनकी उपलब्धि को सलाम करने में पीछे नहीं हटें और बधाइयों का तांता लगा दिया.

Advertisment
Advertisment
Advertisment